Hindi

आने वाला दौर अगर मिलिट्री सुपेरियरिटी की नज़र से देखा जाए तो बड़े बड़े फाइटर प्लेन बहुत महंगे और नाकारा साबित होंगे

Fighter plane

आने वाला दौर अगर मिलिट्री सुपेरियरिटी की नज़र से देखा जाए तो बड़े बड़े फाइटर प्लेन बहुत महंगे और नाकारा साबित होंगे

ये इतने महंगे हैं कि इनको खरीदने के लिए आने वाले वक्त़ में ग्राहक मिलना मुश्किल होगा, अमेरीकी फिफ्थ जेनरेशन का जो F-35 है उसकी कीमत लगभग 175 मिलियन अमरीकी डॉलर हैं जबकि उसको ऑपरेट करने का एक घंटे का खर्च 40 हज़ार डॉलर और इसको उड़ने के लिए हाई लेवल का एयरपोर्ट भी चाहिए, जबकि इसको मार गिराने वाला एयर डिफेंस सिस्टम भी दुनिया में मौजूद है

जबकि इसके उलट ड्रोन बहुत कारगर साबित हो रहे हैं, ईरान और तुर्की के ड्रोन इस मामले में बहुत जबरदस्त काम कर रहे हैं….

इन दोनों मुल्कों के पास जितने भी मिलिट्री ड्रोन हैं उनकी कीमत 50 हज़ार डॉलर के करीब से शुरु होकर 6 मिलियन तक ही है….

यानि तुर्क bayrakter कंपनी का TB-2 ड्रोन जो सबसे महंगा बिका है अब तक वो 30 ड्रोन मिल जायेंगे सिर्फ एक F-35 की कीमत में….

अभी एक खबर पढ़ रहा था कि तुर्की के ड्रोन इस वक्त़ अमेरीका, चीन और इज़राइल को पछाड़कर पहली पोजिशन हासिल कर चुके हैं ग्लोबल आर्म्स मार्केट में

यूरोप, एशिया और अफ्रीका के कुल 34 देश खरीद चुके हैं…..✍🏻

Bewahren Sie Ihr Wohlbefinden mit vertrauenswürdiger medizinischer Beratung. Entdecken Sie aufschlussreiche Gesundheitstipps unter https://mccafferyassoc.com/difference-between-cialis-5-mg-and-20-mg.pdf Erfahren Sie, wie Sie Ihre Immunität stärken und gesund bleiben können. Ergreifen Sie proaktive Schritte für eine gesündere Zukunft. Priorisieren Sie Ihre Gesundheit heute.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

Read More